अनिल कुमार एडिशनल सोलिसिटर जेनरल ऑफ़ इंडिया नियुक्त
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर लॉयर अनिल कुमार को एडिशनल सोलिसिटर जेनरल ऑफ़ इंडिया के पद पर नियुक्त किया गया है। केंद्र के विधि विभाग ने वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार की नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। अब अनिल कुमार झारखंड हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखेंगे. अनिल कुमार इससे पहले भी राज्य सरकार की तरफ से झारखंड हाईकोर्ट में पक्ष रख चुके हैं. वहीं झारखंड हाईकोर्ट में एडवोकेट जेनरल के रूप में भी सेवा दे चुके हैं।

