बड़े बेटे की शादी से पहले छोटे बेटे का जन्मदिन मनाया आनंद मोहन ने
पटना : पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन अपने बेटे राजद विधायक चेतन आनंद की शादी के लिए एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर निकले हुए हैं। बाहर निकलने के बाद आनंद मोहन ने बड़े बेटे की शादी से पहले पटना में छोटे बेटे अंशुमन का जन्मदिन मनाया। बीते बुधवार को बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ।
इस मौके पर आनंद मोहन का पूरा परिवार पटना में मौजूद था। जिसमें आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद, बेटे चेतन आनंद और नवविवाहित बेटी सुरभि आनंद थीं। इस दौरान बाहुबली आनंद मोहन के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। बता दें कि करीब 2 महीने पहले अपनी बेटी सुरभि की शादी के लिए इन्हें पैरोल मिला था।

