बम बम भोले की गूंज से गुंजायमान हुआ आम्रेश्वर धाम,लाखों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
खूंटी: सावन की अंतिम रविवार को आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पडा। दूर दराज से आए करीब लाखों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।महिला और पुरुष दर्शनार्थियों की अलग-अलग लंबी लाइन देखी गयी जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मंदिर परिसर से मुख्य सड़क पर श्रद्धालुओं लंबी कतार देखी गई।
शिवभक्तों ने मुख्य मंदिर में विधि- विधान के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक के पश्चात् अन्य देवी-देवताओं के मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की मन्नत मांगी।
आम्रेश्वर घाम में शीघ्र दर्शन की व्यवस्था के तहत लगभग 300 श्रद्धाआलुओं ने भोलेनाथ के दर्शन का लाभ प्राप्त किया। भोले शंकर का शीघ्र दर्शन के अभिलाषी प्रत्येक श्रद्धालु को आम्रेश्वर धाम के प्रबंध समिति के समक्ष 250 रुपये सहयोग राशि जमा करनी होती है।
आम्रेश्वर घाम में जलाभिषेक हेतु खूंटी, रांची सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु आम्रेश्वर धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गयी।
शिवभक्तों को जलाभिषेक के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इस हेतु आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के दर्जनों वोलेंटियर्स सक्रिय रहते हैं।
जिला प्रशासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनई नदी से लेकर धाम परिसर व इसके आसपास विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं लाईट की व्यवस्था गई है। शाम होते ही धाम परिसर रंग-बिरंगी विद्युत बल्बों की सजावट से जगमग हो उठता है।
श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा आम्रेश्वर घाम परिसर में तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं हैं। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है। मेले में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई सीसी टीवी कैमरे लगाये है। आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के वोलेंटियर्स हमेशा सक्रिय रहते हैं।
दर्शनार्थियों को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के निमित अंगराबाड़ी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा के साथ क्रियाशील है। साथ ही तोरपा रेफर अस्पताल द्वारा धाम परिसर में चिकित्सा शिविर लगाया गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोया- पाया केंद्र स्थापित है। नगर पंचायत,खूंटी के सौजन्य से घाम परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
आम्रेश्वर धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, स्नागार, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं की रात्रि विश्राम हेतु धाम परिसर में धर्मशालाओं की भी व्यवस्था है।
श्रावणी मेले को लेकर आम्रेश्वर धाम परिसर में प्रसाद, फूल-माला सहित अन्य दुकानें सज गयी हैं। मेले में खूंटी, रांची सहित अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्य से भी दुकानदार पहुंचते हैं। श्रावणी मेला की लेकर मेला परिसर में डिजनीलैंड शुरू है।
मेला परिसर में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना सहायता केन्द्र सह प्रदर्शनी शिविर में पेम्पलेट का वितरण कर किया जा रहा है।