रूस यूक्रेन युद्ध के बीच तुर्की में होने जा रही शांतिवार्ता से शेयर बाजारों में दिख रहा सकारात्मक माहौल 
मुंबई : रूस यूक्रेन युद्ध के तुर्की में होने जा रही शांतिवार्ता की वजह से शेयर बाजारों के सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है.जिसका असर भारत के शेयर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है. सकारात्मक वैश्विक रुख की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में भी बढ़त का माहौल बना है. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 209 अंकों की बढ़त के साथ 57,803 के स्तर पर खुला. वहीं, नेशलन स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने भी 63 अंकों की तेजी के साथ 17285 के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की.
इसके साथ ही, शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के कारोबार के दौरान 1378 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, जबकि करीब 517 शेयर गिरावट के साथ खुले. हालांकि, 87 शेयरों में किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. इससे पहले, पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरते हुए कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए थे.
सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी के साथ बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 0.40 की मजबूती रही. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 537.11 अंक लुढ़ककर 56,825.09 अंक तक आ गया था, लेकिन दोपहर के कारोबार में इसमें तेजी आई और यह 231.29 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 57,593.49 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 लाभ में और 10 नुकसान में रहे.

