लापता होने की खबरों के बीच रांची पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन,सत्ताधारी विधायकों के साथ कर रहे हैं बैठक
रांची:लापता होने की खबरों के बीच अचानक मंगलवार को राजधानी रांची में सीएम हेमंत सोरेन नजर आ गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 10:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रांची पहुंच चुके थे।

करीब डेढ बजे सीएम अपने कांके स्थित आवास से इनोवा गाड़ी में कार्केट के साथ निकले और मुख्यमंत्री आवास में घुसे।

वहीं सत्ताधारी विधायक भी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक चल रही है। इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं सीएम हेमंत सोरेन को 31 को ईडी के पास पूछताछ के लिए हाजिर होना है। इसको लेकर भी सत्ताधारी विधायकों के साथ इस बैठक में चर्चा होगी। अब देखना है कि वह कब मीडिया के सामने सीएम कब आते हैं। अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं तो फिर उनके साथ आगे क्या होगा।क्योंकि रुपयों के बंडल की तस्वीर समाचार एजेंसियों ने जारी की है।

