वैशाली जिले के प्रसिद्ध सर्जन एवं जनरल फिजिशियन डॉ एम के सिह के हाथों की जादू और नवीनतम तकनीक का अद्भूत असर
वैशाली : डॉ एमके सिह ने अपने नई तकनीक से चाहे वह नस का समस्या हो अन्य रोग हो या किसी तरह के सर्जरी का मामला हो, इनके जादुई हाथों से भले चंगे हो कर आलोक हास्पिटल मंगरू चौक महुआ वैशाली से निकलते हैं।
इन दिनों इनके महत्वकांक्षी योजना को लेकर कुछ चिकित्सकों का दल पटना स्थित एम्स के पास बुद्धम शरणम गच्छामि के तर्ज पर आधुनिकतम संयंत्रों से परिपूर्ण धम्म हास्पिटल की स्थापना किया है,जो काबिले तारीफ है।
अस्पताल प्रशासन रोगियों के साथ उचित व्यवहार और पूर्णतया स्वस्थ होने का दावा करते हैं।लोग अद्भुत स्वास्थ्यवर्धक चिकित्सा के कायल है।चिकित्सक के तौर पर जन जन में लोकप्रियता बनाए हैं।
चिकित्सक कम समय में ठीक करने का दावा करते हैं । इस तकनीक द्वारा कोई जांच या सिटी एम आर आई करने का जरूरत नहीं पड़ता है ।कोई सर्जरी का आवश्यकता भी नहीं होता है ।स्पाइन तथा नस के मरीज को 90 % परसेंट केस में सर्जरी की जरूरत नहीं है । Ergonomic विधि के द्वारा अगर कोई व्यक्ति नहीं चल पा रहा हो । या हाथ नहीं उठा पा रहा हो ।या पैरों में खिंचाव ,झुनझुनी , या भाड़ीपन हो सबके लिए रामबाण है । कई तरह के पेचीदा सर्जरी का हल किया गठिया तथा घुटनों के दर्द में भी काफी राहत होता है । कुछ मरीज को सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ता है यह तकनीक को विकसित किया और महारथ हासिल किया आज डॉक्टर एम के सिह ने
बिहार , नेपाल , उत्तर प्रदेश ,असम के कई ऐसे मरीजों को इस बीमारी से निजात दिलाने में सफल रहे हैं ।डॉ एम के सिह ( Health ICON of Bihar ) के नाम से जाने जाते हैं।
गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित डॉ कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुके हैं।