कांग्रेस के तीनों विधायकों को कोलकाता हाईकोर्ट से मिला रेगुलर बेल,विधानसभा के विशेष सत्र में लेंगे भाग

रांची: कांग्रेस के तीनों विधायकों को कोलकाता हाईकोर्ट में रेगुलर बेल से दिया है। तीनों विधायकों में इरफान अंसारी,राजेश कच्छप,नमन विकल कोइंगाड़ी है। कोर्ट के निर्देशानुसार इन्हें कोलकाता से बाहर नहीं जाना था. अब तीनों विधायक कोलकाता से बाहर जा सकते हैं.

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कैश कांड को लेकर अरगोड़ा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कराया था. इसमें कहा गया है कि कोलकाता में पकड़े गये विधायकों ने 10-10 करोड़ रुपये दिलाने का ऑफर दिया था. इसी जीरो एफआइआर के आधार पर पूरे मामले की जांच पश्चिम बंगाल सरकार ने सीआइडी को सौंप दी थी. इस मामले में विधायक अनूप सिंह से कोलकाता सीआइडी की टीम पूछताछ कर चुकी है. कोलकाता पुलिस ने धारा 420, 120 बी, 171ई के तहत मामला दर्ज किया़ था.
वहीं विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि न्याय की जीत हुई है। कोर्ट ने हम लोगों की बातों को सुना है। साथ ही कोर्ट ने माना है की विधायकों के साथ गलत हुआ है। कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया। जो सबूत था उससे विधायक दोषी करार नहीं होते हैं। कोर्ट ने फटकार भी लगाया है।
विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हम लोगों की बातों को भी सुनना जरूरी नहीं समझा। बेवजह तीन महीना जनता से हम लोगों को दूर रखा गया।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दूसरे के लिए गड्ढा खोदती है एक दिन वहीं उसी गड्ढा में चला जाता है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र की जनता के साथ रहूंगा उनकी समस्याओं को दूर करूंगा। बहुत जनता तो कोलकाता आ जाते थे। जनता ने भी इसको गलत बताया है। तीनों विधायक शुक्रवार की सुबह आठ बजे सड़क मार्ग से कोलकाता से रांची पहुंचेंगे। विधानसभा का विशेष सत्र में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *