आजसू छात्र संघ की जिला इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को 29को पद एवं गोपनीयता की दिलाई जाएगी शपथ
रांची : प्रदेश आजसू कार्यालय में 29 मार्च को अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू) की जिला इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। झारखण्ड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
साथ ही बैठक में संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ अखिल झारखण्ड छात्र संघ के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा वर्तमान सरकार की नीतियों एवं कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी।
ज्ञात हो कि निर्माण वर्ष -2021 में आजसू पार्टी ने सभी बारह अनुषंगी इकाई का विस्तार एवं पुनर्गठन किया। इसी क्रम में राज्य के सभी 24 जिलों में छात्र संघ के जिला इकाई का भी पुनर्गठन एवं विस्तार किया गया। 29 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे और भावी कार्यक्रमों को लेकर छात्र नेताओं को अपना बहुमूल्य सुझाव एवं मार्गदर्शन भी देंगे।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अखिल झारखण्ड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कहा कि समारोह को लेकर छात्र नेता काफी उत्साहित हैं। निश्चित रुप से केंद्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति से छात्र नेताओं में नयी ऊर्जा, नया जोश का संचार होता है।

