कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकाने पर चौथे दिन भी आईटी की रेड जारी,तीन सौ करोड़ रुपये नगद का आकड़ा पार

रांची: भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के लगातार चौथे दिन आयकर विभाग का छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की टीम ने रांची,ओडिसा और बंगाल में करीब पाँच ठिकानों पर दबिश दी है। इसमें अबतक तीन सौ करोड़ रुपये नगद का आकड़ा पार कर चुका है. साथ ही रांची के ठिकानों से तीन बैग सोना चांदी मिलने की सूचना है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन पैसा बरामद होने के बाद इस पूरे छापेमारी पर ED की भी नजर है. संभवत इस छापेमारी के बाद इस पूरे प्रकरण की जांच ED कर सकती है. यह मामला आय से अधिक संपत्ति का बनता दिख रहा है.  
ओडिसा के बालंगीर स्तिथबलदेव साहू एंड ग्रुप कंपनी के दफ्तर से 150 करोड़ से अधिक सम्बलपुर के कॉर्पोरेट ऑफिस से 150 करोड़ नगद जब्त हुआ है. इसके अलावा रांची और लोहरदगा में धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से कई संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये गए है. बताया जा रहा है कि धीरज साहू के रिस्तेदारों के नाम ओडिसा में शराब की कई कंपनियां है. इसमें डिस्टलरी प्रा. लिमिटेड, बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड,क्वालिटी बटलर्स प्रा. लिमिटेड, और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद विजय प्रसाद वेबरेज प्रा. लिमिटेड का नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *