विद्यालय का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता में हो: प्रदीप कुमार कुशवाहा
पटना: स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की बैठक बिहार भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा की उपस्थिति एवं सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के माननीय उपाध्यक्ष डा(प्रो.) दीपक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई।इस अवसर पर उपस्थित महानुभावों ने अपनी – अपनी बात रखी। अपने उद्बोधन में प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा जी का कतिपय महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुआ जिसमें शिशु विकास, आचार्य विकास, अभिभावक विकास एवं समिति विकास के विविध पक्षों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। रामबालक प्रसाद ने भी विविध विषयों पर चर्चा करते हुए विद्यालय विकास के आधारभूत ढांचा पर बल दिया तथा इनके द्वारा विद्यालय विकास पर संतोष प्रकट किया गया।उपस्थित महानुभावों का परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कराया जबकि शांति मंत्र आचार्य प्रतिनिधि श्रीमती निभा सिंह द्वारा कराया गया।डा.(प्रो.) दीपक कुमार शर्मा ने अध्यक्षीय आशीर्वचन प्रस्तुत किया।