अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का पुतला फूंका

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा रिम्स के डायरेक्टर डॉ.राजकुमार को हटाए जाने के खिलाफ रविवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने भी स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शुरू हुआ और फिरायालाल चौक पर पुतला दहन किया गया। मौके पर महासभा के अध्यक्ष आरपी रंजन ने
कहा कि जिस प्रकार से रिम्स डायरेक्टर डॉ. राजकुमार को पूर्व सूचना के पद से हटाया गया है यह पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम होगी। स्वास्थ्य मंत्री रिम्स के डायरेक्टर से गलत काम करवाना चाहते तय,अपने चहेते लोगों को टेंडर दिलवाना चाहते थे,गलत दस्तावेजों पर साइन करवाना चाहते थे। यह सब डॉ.राजकुमार को पसंद नहीं था, इस कारण उनको डायरेक्टर के पद से हटा दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री के इस फैसले के खिलाफ पूरा पिछड़ा समाज आक्रोशित है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर राजकुमार को ससम्मान उनको निदेशक पद पर स्थापित करे,नहीं तोअखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने लगातार स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। साथ ही राज्य का पिछड़ा समाज कांग्रेस के मंत्री, नेता और विधायकों का विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।
वहीं द्वारिका दास ने कहा कि कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी हाथ में संविधान की पुस्तक लेकर पिछड़ों को न्याय दिलाने की बात करते हैं जबकि उनके मंत्री पिछड़ों का शोषण कर रहे हैं। रिम्स के निदेशक डॉक्टर राजकुमार एक स्वच्छ छवि के अधिकारी रहे हैं और देश के कई कई जगहों पर वे सेवा दे चुके हैं। उनको सोनिया गांधी,राहुल गांधी,मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव सहित कई नेता उनके कार्यों को देख चुके हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसातिंके द्वारा इस तरह का व्यवहार बहुत ही निंदनीय है। पिछड़ा समाज इसकी घोर निंदा करती है। हमलोगों का आंदोलन राजकुमार को जबतक न्याय नहीं मिल जाता है तबतक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *