14 से 17 अप्रैल बंद रहेंगे सभी बैंक 
दिल्ली : अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम हो और उसके लिए ब्रांच जाने की जरूरत है तो वैसे काम जल्द निपटा लें. इस सप्ताह बैंक सोमवार, मंगलवार और बुधवार यानी तीन दिन ही खुले रहेंगे. इसके बाद गुरुवार से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें एक दिन यानी रविवार को अवकाश रहेगा, जबकि बाकी बचे तीन दिन की छुट्टियां त्योहारों को लेकर है. हालांकि, ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं.
14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती है. 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे है,16 अप्रैल को बोहाग बिहू है. और 17 अप्रैल रविवार को सभी बैंकों में अवकाश रहता है.
इन चार दिनों के अलावा अप्रैल में आगे भी बैंक बंद रहेंगे. 21 अप्रैल को गरिया पूजा की वजह से अगरतला में बैंकों में अवकाश रहेगा. 23 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 24 अप्रैल को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश है. 29 अप्रैल को शब-ए-कादर/जमाल-उल-विदा है. इस कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.