आजसू सप्रीमो सुदेश और विधायक सरयू ने काटा रघुवर का पत्ता
रांचीः झारखंड में हो रहे राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव ने कई पोल भी खोल दिए हैं। झामुमो के निर्णय से कांग्रेस खफा गो गई है। वहीं सत्ता के गलियारों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और निर्दलीय विधायक सरयू राय के कारण पूर्व सीएम रघुवर दास का पत्ता कट गया। यह बात तो जगजाहिर है कि राजनीति में दोस्त कब दुश्मन बन जाता है और दुश्मन कब हाथ मिला लेता है। यह कहना काफी मुश्किल है। बात करें सुदेश महतो की तो रघुवर के कार्यकाल के दौरान सुदेश को उतना भाव नहीं मिला। यही नहीं विधानसभा चुनाव में गठबंधन भी नहीं हो पाया। जिसके कारण कई सीटों पर बीजेपी और आजसू आमने-सामने हो गए। इसका खामियाजा बीजेपी और आजसू दोनों को उठाना पड़ा। इस बात की खुंदस कहीं न कहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के जेहन में थी। इसके बाद बीजेपी मे इस पर होमवर्क कर आदित्य़ साहू के नाम टिकट कर दिया। जिसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश को कोई आपत्ति नहीं रही। वे खुद आदित्य साहू के प्रस्तावक भी बने। बात करें सरयू राय की तो ऱघुवर दास ने विधानसभा चुनाव में सरयू राय का टिकट कटवा दिया। इसक् बाद सरयू राय रघुवर दास के आमने-सामने हो गए। सरयू राय ने रघुवर दास को उनके ही विधानसभा क्षेत्र में पटखनी दे डाली। इसके बाद सरयू राय नें रघुवर के खिलाफ मोरचा ही खोल दिया। मैन हर्ट, टीःशर्ट, टॉपी घोटाला के खिलाफ लगातार आवाज भी उठा रहे हैं। यही वजह रही कि बीजेपी ने सभी को साधते हुए आदित्य साहू को टिकट थमा दिया।