परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग आजसू छात्रों ने की

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ के सदस्यों ने विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर आगामी 22 सितंबर को होने वाली पीजी सेमेस्टर 02 के परीक्षा की तिथि को बदलने की मांग किया।

मौके पर अभिषेक शुक्ला ने कहा कि यूजीसी नेट टीआरएल विभाग की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 22 सितंबर 2022 को आयोजित की जा रही है, राज्य एवं पूरे देश भर के हजारों विद्यार्थी में कई सालों से नेट की परीक्षा में बैठने की तैयारी करते हैं ताकि वाह अपने भविष्य को उज्जवल बना सके परंतु इस बार नेट टीआरएल विभाग की होने वाली परीक्षा एवम रांची विश्वविद्यालय के पीजी सेमेस्टर 02 परीक्षा दोनो 16/09/2022 एक ही तिथि में होगी ऐसे में दोनों परीक्षा मैं एक साथ शामिल हो पाना टीआरएल विभाग के छात्र छात्राओं के लिए मुश्किल एवम असंभव है और छात्र-छात्राओं के बीच इन दोनों परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इसलिए अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्र छात्राओं के हित में मांग करती है की 22 सितंबर 2022 को होने वाली परीक्षा को किसी अन्य दिन लिया जाए।
मौके पर रांची विश्वविद्यालय कुलपति एवम छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष ने आजसू के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि रांची विश्वविद्यालय पीजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
मौके पर मौके: अभिषेक शुक्ला, राहुल तिवारी, अरविंद कुमार, रोहित चौधरी, अशोक कुमार के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *