आजसू नेत्री विजेता वर्मा ने चैती नवरात्र पर मनोकामना सिद्धि मंदिर में की पूजा अर्चना,झारखण्ड की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की
रांची: चैत्र नवरात्रि को हिंदू धर्म में विशेष माना गया है. नवरात्रि में मां दुर्गा की विशेष उपासना का विधान है. मान्यता है कि नवरात्रि में मां की पूजा का जीवन में विशेष फल प्राप्त होता है. पंचांग के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इसे महा अष्टमी भी कहा जाता है. नवरात्र के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है.
इस दिन मां दुर्गा के इस रूप की पूजा विशेष कल्याणकारी मानी जाती है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का खास महत्व होता है. इन दोनों दिन लोग कन्या पूजन भी करते हैं. इस दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. वहीं राजधानी रांची के हीनू स्थित सिद्धि मनोकामना मंदिर में नवरात्र पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है।
आजसू नेत्री विजेता वर्मा पिछले कई वर्षों से इस मंदिर में चैत नवरात्रि और शारदीय नवरात्र में विधिवत ढंग से माता की पूजा अर्चना करती हैं। शुक्रवार को महाअष्टमी के दिन अहले सुबह चार बजे से ही माता की पूजा अर्चना में लगी हुई थीं।
मंदिर के पुजारी विधिवत ढंग से उन्हें पूजा करवाया। मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि माता की पूजा अर्चना से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस मंदिर की स्थापना मेरे ससुर अनिल मिश्रा के द्वारा किया गया है।
इसके साथ ही समाज के सभी वर्गों का यहां पर सहयोग मिलता है। कोरीना महामारी होने के कारण भीड़ अधिक नहीं लगाने का निर्देश था। अब कोरोना काम हुआ है तो इसबार भव्य तरीके के माता की पूजा अर्चना हो रही है।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आ रहे है। साथ ही माता का जागरण का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता की सुख समृद्धि के लिए मैने माता से कामना की हूं।