आजसू ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति एवम परीक्षा नियंत्रक का जताया आभार

•आजसू के विरोध बाद सेमेस्टर 2 के परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई।
• छात्रहित में परीक्षा तिथि बढ़ने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद: अभिषेक शुक्ला

रांची। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सदस्यों ने पी०जी० सेमेस्टर 2 के परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाए जाने के बाद विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में कुलपति एवम परीक्षा नियंत्रक का आभार जताया।
मौके पर आजसू रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा की ज्ञात हो की रांची विश्वविद्यालय पी०जी० विभाग के बहुत सारे विषयों का सिलेबस अबतक पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुआ था एवं कुछ विभागों में मिड सेम 2 की परीक्षा आयोजित किए बिना ही विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर 2 की परीक्षा लेने वाली थी जिससे विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी और वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे थे, यह परीक्षा की तिथि विद्यार्थियों के लिए यह तानाशाही फरमान था जिसका विरोध अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने छात्रहित में चरणबद्ध तरीके से कर रही थी । अभिषेक शुक्ला ने आगे कहा की आजसू इस तरह की तानाशाही फरमान आगे भी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

आजसू के राहुल तिवारी ने कहा कि पाठ्यक्रम पूर्ण किए बिना परीक्षा लेना छात्र छात्राओं को अशिक्षा के अंधकार में धकेलने जैसा काम था। विश्वविद्यालय प्रशासन डिग्री बेचने वाली विश्वविद्यालय के राह पर चलना चाह रही थी जबकि आजसू यहां की विद्यार्थियो को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान किए जाने की समर्थन में आंदोलनरत थी।
आजसू के आंदोलन के बाद पी.जी. सेमेस्टर 2 के परीक्षा की तिथि 06/09/2022 से बढ़ा कर 15/09/2022 करने पर आजसू के सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति एवम परीक्षा नियंत्रक को गुलाब देकर धन्यवाद दिया एवम आभार जताया।

मौके पर : अभिषेक शुक्ला, राहुल तिवारी, सूरज राज सिंह, मिंटू कुमार, सपन कुमार सिंह, सुभान अनवर, सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *