कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कर्रा प्रखंड के जलटंडा पशु बाजार का निरीक्षण किया

खूंटी: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को  कर्रा प्रखंड अंतर्गत ग्राम जलटंडा के प्रसिद्ध जलटंडा पशु बाजार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बाजार की व्यवस्थाओं, स्थानीय विक्रेताओं की समस्याओं और बाजार के विकास हेतु आवश्यक सुधार कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। स्थानीय किसानों द्वारा भी कुछ प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा गया, स्थानीय किसानों ने कर्रा में कोल्ड चेन स्टोरेज बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसपर मंत्री द्वारा अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, साथ हीं जलटंडा पशु बाजार के अलावा जमहार बाजार को भी विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाजारों की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठाएगी।

उन्होंने पशु व्यापारियों को सहूलियत देने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। स्थानीय व्यपारियों को पंजीकृत करने का भी निर्देश दिया, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय एवं व्यापार को बढ़ाया जा सके।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *