कृषि मंत्री दीपिका पांडे ने विभागीय योजना से संबंधित कार्यों का किया निष्पादन
रांची: कृषि पशुपालन एवम सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे ने मंगलवार को विभागीय योजना से संबंधित विभिन्न कार्यों का निष्पादन किया है। साथ ही योजनाओं को स्वीकृति दी है। जिसमे वित्तीय वर्ष 2024- 25 में केंद्रीय प्रायोजित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के प्रक्रिया में हेतु कुल राशि 8 करोड़ 64 लाख 55 हजार रुपए की राशि राज्य आकस्मिक निधि से अग्रिम स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि इस योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई द्वारा बेहतर सिंचाई की कुशल तकनीक अपनाकर सिंचित क्षेत्र का विस्तार जल उपयोग की क्षमता में वृद्धि,किसानों की आय में वृद्धि तथा उर्वरक एवम बिजली के समुचित उपयोग के लिए व्यय किया जाना है।
बिरसा कृषि महाविद्यालय कांके को राज्य स्कीम अंतर्गत सहायता अनुदान सामान्य वेतन मत में कुल 24 करोड़ मात्र की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। बिरसा कृषि विद्यालय के अधीन 11 महाविद्यालय, 16 कृषि विज्ञान केंद्र तथा तीन क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान कार्यरत है।
गव्य निदेशालय के विभिन्न योजना हेतु प्रथम अनुपूरक आगनन प्रस्ताव पर कुल 20 करोड़ 74 लाख 93 हजार रुपए की स्वीकृति की गई है।
इसके अलावा राज्य में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता बढ़ाने हेतु नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क कॉरपोरेशन के संचालन व प्रबंधन की अवधि 1-4-24से 31-3-29तक विस्तारित किए जाने के लिए एमओयू प्रारूप की स्वीकृति दी गई। राज्य में किसानों के ऋण माफी हेतु एस एल बी सी की बैठक 26जुलाई को करने का फैसला लिया गया।
कृषि एवं सहकारिता विभाग झारखंड के अधीनस्थ कुल 12 अनुमंडल अंकेकहन पदाधिकारी सहयोग समिति को जिला अंकेक्षण पदाधिकारी संयुक्त समितियां के पद पर नियमित पदोन्नति प्रदान की गई है।

