निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता समझते हुए सुचारू कार्य करने के निर्देश

खूंटी: जिला निर्वाचन पक्षाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के निमित् समाहरणालय सभा कक्ष में ERO Net में कम एंट्री वाले मतदान केन्द्रों के बी० एल० ओ एवं बी० एल० ओ० पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि प्रखंड स्तर पर निरंतर निर्वाचन कार्य प्रगति संबंधित समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता समझते हुए कार्य करने की आवश्यकता है।

उपायुक्त ने सभी ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि ससमय एंट्री सुनिश्चित की जाय। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यों का सुचारू संचालन करें।

इस समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने मतदान केन्द्रवार प्रपत्र-6, 7 एवं 8 की ERO Net में Entry को लेकर गहन समीक्षा की गयी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सं० 60-खूँटी (ST) अन्तर्गत खूँटी प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्र के बी० एल० ओ० पर नियमानुसार कारवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में निर्वाचन कार्यों में कोताही बरतने वाले बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालयों में भी विशेष कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाए जाय। साथ ही इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब (ELC) के माध्यम से 18 वर्ष एवं अधिक के मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *