कृषि मंत्री बादल और खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
रांची:- जिला अनाबद्ध निधि मद अन्तर्गत नामकुम प्रखण्ड अन्तर्गत अमेठिया नगर में बाबी चौक से शिव मंदिर तक नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में कृषि मनाया बादल, पशुपालन और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप के करकमलों द्वारा एवं रामावतार केरकेट्टा जिला परिषद सदस्य, कार्मेला कच्छप मुखिया एवं सुजीत सिन्हा उप मुखिया के गरिमामय उपस्थिति में विधि विधान से किया गया है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, रामाधार सिंह, सीताराम प्रसाद, अरुण गोप, सुमित, सिंह, जातु टोप्पो, प्रदीप मेहता, सोनाल कच्छप, मुरली मेहता, अखिलेश यादव, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

