21 फरवरी को बरही में लगेगा कृषि मेला सह प्रदर्शनी
बरही: बरही प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के तत्वाधान में आगामी 21फरवरी को कृषि मेला सह प्रदर्शनी को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को केंद्र में कृषक मित्रों की एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीटीएम राकेश कुमार ने किया। मौके पर एटीएम नीलम सुजाता डुगडुग भी उपस्थित थी। मौके पर राकेश कुमार ने बताया कि आगामी 21 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक प्रखंड मुख्यालय में कृषि मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। वह किसान मित्रों को कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होंने बताया कि कृषि मेला सह प्रदर्शनी में किसान मित्र के द्वारा प्रतियोगिता की अनुसूची में कई तरह के साग सब्जी, फल फूल, फसल, पशु पक्षी, मत्स्य पाक कला एवं हस्तकला आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी में बरही सहित हजारीबाग जिले के कई प्रखंडों के किसान स्टॉल लगाएंगे। उन्होंने प्रदर्शनी को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर प्रादर्शो की प्राप्ति, कृषक गोष्टी, कृषक वैज्ञानिक अंतर्मिलन, सर्वोत्तम प्रादर्शो का निर्णायक समिति द्वारा चयन, पारितोषिक वितरण समारोह एवं प्रादर्शो की वापसी की कार्यक्रम है। कृषि मेला सह प्रदर्शनी में कई नियमावली को कृषक मित्र को बताया। वहीं कहा कि सभी परिस्थितियों में निर्णायक समिति का अंतिम निर्णय होगा।

