खूंटी में कृषि निदेशक ने किसानों के बीच बीज वितरण किया
खूँटी : जिले के सदर प्रखण्ड अंतर्गत अबुआ: किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बीच कृषि विभाग के तत्वाधान में कृषि निदेशक, झारखण्ड निशा उरांव द्वारा बीज विनिमय एवं वितरण योजना 50 प्रतिशत अनुदान पर संबंधित FPO के महिला सदस्य किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया।
मौके पर कृषि निदेशक ने बीज वितरण के साथ-साथ BTM/ATM से विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं जैसे PMKSY, KCC, ऋण माफ़ी योजनाओं की जानकारी भी ली। इस कार्यक्रम में सिल्दा, अरगोड़ी, डंडोल गांव के ग्रामीण किसान शामिल हुए।
मौके पर बताया गया कि इस योजना के तहत राज्य के किसानों को 50 फीसदी के अनुदान पर बीज उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। योजना से उन छोटे और सीमांत किसानों को फायदा होगा जो मंहगे दर पर धान के बीज खरीद पाने में असमर्थ होते हैं या उन्हें परेशानी होती है।
राज्य के वैसे किसान भाई जो बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम योजना 2022 के तहत 50 फीसदी अनुदान पर धान के बीज लेना चाहते हैं, वो किसान अपने संबंधित जिले के कृषि विभाग या लैम्प्स में संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
ब्लॉकचेन ट्रैकिंग प्रणाली बीज की खरीद, बीज प्रकार, गोदाम, आपूर्तिकर्ताओं का विवरण, बीज आपूर्ति, स्टॉक, गोदामों का चयन, बीज ले जाने वाले वाहन, वजन, समेत अन्य चीजों की पारदर्शी जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, सिस्टम के तहत पैनल में शामिल बीज आपूर्तिकर्ता प्राप्त आपूर्ति आदेश का विवरण, वेयरहाउस द्वारा जारी किए गए रसीद, आपूर्ति की स्थिति, और क्यूआर कोड सहित विभिन्न विशिष्ट पहचान कर्ताओं द्वारा बीज की आवाजाही को ट्रैक किया जा सकेगा। इससे बीज की कालाबाजारी नहीं हो सकेगी, और लाभुकों तक यह पहुंच पाएगा।
मौके पर उप निदेशक (यो०) संतोष कुमार, उप परियोजना निदेशक”आत्मा” अमरेश कुमार, कृषि निरीक्षक मधुसूदन कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी के सहयोगी मयंक कुमार उपस्थित थे।

