रिमझिम बारिश के बीच निकली भव्य शोभायात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए अग्रबंधु
रांची :अग्रवाल सभा रांची के तत्वधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 46 वें वार्षिकोत्सव महाराजा अग्रसेन भवन मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने महाराजा अग्रसेन जी की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने महोत्सव में आए सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अशोक नारसरिया ने कहा कि अग्रसेन जी का 5146 वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। महाराजा अग्रसेन समाजवाद के सच्चे प्रवर्तक थे।हमें महाराजा अग्रसेन जी की बताएं आदर्शों को स्थापित करने कि आवश्यकता है। बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तीन वर्गों बाल वर्ग सब जूनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में बांटा गया था। बाल वर्ग में प्रथम- प्रियांश मोदी, द्वितीय तृशिका- डीडवानिया, तृतीय कृशिव बंका, सब जूनियर वर्ग में प्रथम अक्षिता कटारुका, द्वितीय आरव पोद्दार, तृतीय- अरनव मोदी एवं अदविका बंका हुई।
जूनियर वर्ग की विजेता अनन्या तुलस्यान हुई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सभी बच्चों ने आकर्षक एवं मनमोहक वेशभूषा से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया, निर्णायक मंडल में कमलजीत कौर एवं हरविंदर वीर सिंह थे।
शाम को महाराजा अग्रसेन जी का भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की भव्य झांकी निकाली गई। शोभा यात्रा रांची के प्रमुख मार्गो से गुजरी जगह-जगह समाजिक संगठनों के लोगों ने अग्रसेनजी की पुष्प की बारिश,आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। पूरा नगर अग्रसेन जी की जयकारा से गूंज मान रहा। रिमझिम- रिमझिम बारिश के बीच यात्रा में शामिल भजन गायको ने मनमोहक भजनों से पूरे माहौल को श्री अग्रसेनमयी बना दिया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में अग्र बंधुओं एवं महिलाएं अग्रध्वज एवं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। शोभा यात्रा का संचालन अग्रवाल युवा सभा ने किया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज चौधरी, जयंती संयोजक सज्जन पाड़िया, भागचंद पोद्दार, मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ, सुरेश चंद्र अग्रवाल, रतन मोर, ललित कुमार पोद्दार, राजेंद्र केडिया, प्रमोद अग्रवाल, पवन पोद्दार, विनोद कुमार जैन, किशोर मंत्री,अजय डीडवानिया, विजय कुमार खोवाल, कमल खेतावत, मंजीत जाजोदिया, अनिल अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया, अमर अग्रवाल, विनोद टिबड़ेवाल, सुनील पोद्दार, नरेश बंका, मनोज ढांढनिया, निर्मल बुधिया, जितेश अग्रवाल, सुनील केडिया, रोहित पोद्दार, रमाशंकर बगड़िया, किशन पोद्दार, आकाश अग्रवाल,मनीष लोधा, सुरेश पोद्दार, मनोज रूईया, केदार अग्रवाल, रमेश खेमका, राजेंद्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, शिवभावसिंहका, चंडी प्रसाद डालमिया, अमरजीत गिरधर, ललित पोद्दार, छाया अग्रवाल, बबीता नारसरिया, सौरव बजाज,रोहित सरावगी, आशीष अग्रवाल, उमंग सुल्तानिया, सोनित अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, तरुण सराफ, रतन अग्रवाल, श्यामसुंदर बजाज, किशन अग्रवाल, अजय खेतान,आशीष डालमिया, संजय बजाज, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।