मंत्री आलमगीर आलम के बाद मंत्री बादल और हफीजूल हसन को ईडी का समन
रांची: झारखंड में भ्रष्टाचार का उजागर करने के कड़ी में ईडी ने दो और मंत्री बादल और हफीजुल हसन को समन भेजा है। दोनों को 25 को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले मंत्री आलमगीर आलम को समन भेजा था और पूछताछ के दूसरे दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह टेंडर घोटाला में पूछताछ हो रही है। ईडी को झारखंड में टेंडर घोटाला में तीन हजार करोड़ रुपए का घालमेल की संभावना होने के सबूत है। वहीं ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन को भी समन भेजा है। उन्हें भी 25 मई को पूछताछ के लिए समन दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।लेकिन राजनीति बाजार में चर्चा है।
बता दें कि टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था। नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों से तकरीबन 35 करोड रुपए की बरामद की हुई थी। इसी मामले में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर लिया है और वह रिमांड पर हैं।