झारखंड में गजराज के बाद भालू का आतंक, बाप-बेटे को सुला दी मौत की नींद.
गुमलाः झारखंड में गजराज का आतंक थम नहीं रहा। इस बीच भालू ने भी अपना दबदबा बना लिया। गुमला के भरनो में गुरुवार की अहले सुबह भालू ने बाप बेटे पर हमला कर मौत की नींद सुला दी। भरनो प्रखंड के अम्बेरा नगेसिया टोली गांव में जंगली भालू के हमले से एक ग्रामीण ललित किसान और उसके पुत्र मंगलेश्वर किसान की मौत हो गई. जबकि सुभाष किसान गंभीर रुप से घायल है. तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. घायल सुभाष किसान को सिसई रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है.जानकारी के अनुसार तीनों खेत मे हल चलाने गये हुए थे तभी भालू ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें ललित किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र मंगलेश्वर किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

