मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद बसंत सोरेन भी आ गया चुनाव आयोग के रडार में, आयोग ने थमाया नोटिस मांगा स्पष्टीकरण
रांची। खदान लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद उनके भाई बसंत सोरेन भी चुनाव आयोग किरदार में आ गए हैं चुनाव आयोग ने बसंत सोरेन को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है नोटिस में कहा गया है कि कारण स्पष्ट करे, आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। इस मामले की जानकारी ट्वीट कर गोड्डा सांसद निसी दुबे ने भी दी है। इससे पहले चुनाव आयोग ने सीएम हेमंत सोरेन से भी खदान लीज मामले में पूछा था कि क्यों न इस मामले में कार्रवाई की जाए। बताते चलें कि खदान लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल से शिकायत की थी। पाकुड़िया के ग्रैंड माइनिंग कंपनी में बसंत सोरेन की भागीदारी का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की थी. इसपर राज्यपाल ने धारा 191 और 192 के तहत अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए शिकायती पत्र को चुनाव आयोग के पास भेजा था.

