बालूलाल, निशिकात के बाद बीजेपी विधायक भानू की ट्वीट पर जबरदस्त इंट्री, लिखा उद्धव ठाकरे तो गयो… तुम कब जाओगे..
रांचीः झारखंड में बीजेपी नेताओं का ट्वीटर बम गिरना जारी है। ट्वीटर बम बड़ा ही घातक है। बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दूबे के बाद बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने भी ट्वीटर पर जबरदस्त इंट्री मारी है। अपने ट्वीट में लिखा है कि उद्धव ठाकरे तो गयो… तुम कब जाओगे..। इस ट्वीट के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी विधायक भानू ने इनडायरेक्ट सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। इससे पहले भी भानू प्रताप ने ट्वीट कर लिखा था कि बकस द चाचा.. गलती हो गईल…। इसमें अमित शाह और हेमंत सोरेन दोनों को टैग किया है। उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या पर लिखा- निशब्द हूं… राजस्थान को तालिबान बनाने पर तुली ये कांग्रेस सरकार… अपनी जमीन और धर्म की रक्षा के लिए जाना जाने वाला राजस्थान आज बेबस है…। इसके बाद भानू ने एक और ट्वीट किया है। जिसमे वीडियो भी शेयर किया है। कहा है कि मैंने दो साल पहले ही कहा था मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी को भरे हुए सदन में …@INCJharkhand सावधान रहें … खेला होगा।

