मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिले मंत्री संजय प्रसाद यादव,लिया आशीर्वाद,मिला दिशा-निर्देश
रांची :झारखंड सरकार में श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शनिवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात किया। वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मंत्री संजय प्रसाद यादव को राज्यहित में कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से गरीब-गुरबा,दलित,आदिवासी और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए खड़ी रही है। निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक गरीबों के उत्थान के लिए काम करें। गांव गांव जाकर गरीबों के दुख दर्द को समझे और जो उनकी समस्याएं है त्वरित करवाई करते हुए तुरंत समस्या का समाधान करें तथा राज्य ,समाज और देश के विकाश के लिए हमेशा अग्रसर रहना होगा एवं काम के माध्यम से विरोधियों को जबाव देना होगा। उनके साथ झारखंड प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉक्टर मनोज कुमार सहित कई राजद के नेता साथ थे।

