आखिर कौन संभालेगा झारखंड के खान-खदान, चार दिन गुजर गए, अब तक किसी आइएएस को नहीं मिली जिम्मेवारी
रांचीः झारखंड सियासी तपिश के साथ कैडर मैनेजमेंट भी चरमराने लगा है। खास कर ब्यूरोक्रेशी में चर्चा जोरों पर है कि आखिर खान और उद्योग विभाग की जिम्मेवारी किसे मिलेगी। सूत्रों के अनुसार इस विभाग की जिम्मेवारी लेने से ब्यूरोक्रेटेस कतरा रहे हैं। चर्चा यह है कि ईडी की पूरी कार्रवाई के बाद या फिर पूरा मामला क्लीयर होने के बाद ही कोई अफसर इस विभाग की जिम्मेवारी ले सकता है। हालांकि सरकार किसी को भी यह जिम्मेवारी किसी को भी सौंप सकती है। लेकिन खास बाद यह है कि पूजा सिंघल को 12 मई को सरकार ने सस्पेंड कर दिया था। चार दिन गुजर जाने के बाद भी किसी अफसर को खान और उद्योग विभाग की जिम्मेवारी नहीं मिल पाई है। सिर्फ चर्चा यह है कि राजीव अरूण एक्का या राजेश शर्मा को इन दोनों विभागों की जिम्मेवारी दी जा सकती है। इधर सीएम भी रांची लौट आए हैं। वहीं जेएसएमडीसी में एमडी का पद भी खाली है।

