कोर्ट में बोले वकील-सत्येंद्र जैन कंकाल हो गया, वजन 35 किलो घट गया
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस एएस बोपन्ना और हिमा कोहली की बेंच ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक एम सिंघवी ने उनकी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला दिया। सिंघवी बोले कि वो आदमी कंकाल हो गया है, जेल में उसका 35 किलो वजन घट गया है। सिंघवी ने कहा था कि जैन की सेहत लगातार बिगड़ रही है और उनका केस वेटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर है।
सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो रही हैं। जैन की ओर से पेश हुए वकील ने बताया कि उन्हें वेकेशन बेंच में सुनवाई की छूट दी जाए। इस पर बेंच ने उन्हें वेकेशन बेंच में जाने की इजाजत दी। साथ ही आपत्तियां दर्ज करने की छूट दी है।
बता दें कि सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 से हिरासत में हैं। 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
जैन के सेल में दो कैदी रखने पर जेल सुपरिन्टेंडेंट को नोटिस
सत्येंद्र जैन की मांग पर उनके सेल में दो कैदी भेजने पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल सुपरिन्टेंडेंट को कारण बताओ नोटिस भेजा है। दरअसल जैन ने जेल नंबर 7 के सुपरिन्टेंडेंट से रिक्वेस्ट की थी कि वे अकेलेपन की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। इसलिए उनके साथ दो अन्य कैदियों को रखा जाए, ताकि वे उनसे बात कर सकें।

