वकील राजीव कुमार को ईडी ने और 4 दिन के रिमांड पर लिया
रांची। वकील राजीव कुमार को ईडी ने और 4 दिनों के रिमांड पर लिया है। शुक्रवार को राजीव कुमार को रांची स्थित ईडी कोर्ट में पेश किया गया. राजीव कुमार की रिमांड अवधि शनिवार को पूरी हो रही थी. ईडी कोर्ट ने राजीव कुमार को 31 अगस्त तक की रिमांड पर ईडी को सौंपा है. इससे पहले 18 अगस्त को राजीव की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी. उस समय ईडी कोर्ट ने राजीव कुमार को 8 दिनों की रिमांड पर ईडी की टीम को सौंपा था. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई को झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता में एक मॉल से गिरफ्तार किया था. 11 अगस्त को मामले में ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में राजीव पर केस दर्ज किया था. इसमें शिव शंकर शर्मा को भी आरोपी बनाया गया. राजीव कुमार के मामले मनी लाउंड्रिंग के साथ, पीसी एक्ट एवं आईपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.