झारखंड से बीजेपी के आदित्य साहू ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ
रांचीः झारखंड से बीजेपी के आदित्य साहू ने सोमवार को राज्यसभा पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद आदित्य साहू ने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर की कृपा एवं भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व,प्रदेश नेतृत्व,असंख्य कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों के आशीर्वाद से आज राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ लिया।केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। शपथ के बाद उन्होंने राष्ट्रपति के लिए हो रहे मतदान में भी हिस्सा लिया।

