प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च व प्रदर्शन किया

सहरसा। बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के गिरफ्तारी के बाद सहरसा में जन सुराज के कार्यकर्त्ताओ ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला। जो समाहरणालय पहुंच जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्त्ताओ शहर के शंकर चौक पर एकत्रित हुए।वहीं फिर डीबी रोड, थाना चौक, बीर कुंवर सिंह चौक से गुजरते होते समाहरणालय पहुंचा। इस दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद का जमकर नारेबाजी की गई।इस मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी हुई और पुनः परीक्षा लेने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से जनसुरज के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे, तो उसे अंधेरे में गिरफ्तार कर लिया गया। यह अनुचित हैं। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अगर साफ सुथरे हैं तो आकर आश्वासन दे देते तो मामला शांत पड़ जाता। लेकिन जानबूझकर राजनीति के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है और अब बेल लेने को कहा जा रहा हैं वो बेल नही लेंगे क्यों लेंगे बेल इस सवाल को उठाते हुए यह उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *