एक्जिट पोल के मुताबिक गोड्डा में एनडीए प्रत्याशी निशिकांत दूबे सेफ जोन में…

गोड्डा: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। इस बीच देश के अलग न्यूज एजेंसियों ने एक्जिट पोल फ्लैश कर दिया है। इस सर्वेक्षण के मुताबिक देश में फिर से पीएम मोदी की सरकार बनते दिखा रही है। वहीं इंडिया गठबंधन मजबूत विपक्ष के रूप में दिखाया जा रहा है। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो इस क्षेत्र में सर्वे के मुताबिक एनडीए प्रत्याशी निशिकांत दूबे की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है। वहीं इंडी गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव की स्थित बेहतर नहीं दिख रही है। दरअसल,निशिकांत दूबे के खिलाफ हवा मजबूत बनाने में ये लोग फेल रहे हैं। यह बात सही है कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के कई जगहों पर एनडीए प्रत्याशी निशिकांत दूबे के व्यवहार से लोगों में नाराजगी थी। लेकिन,वैसे वोटरों ने पीएम मोदी को देखकर एनडीए को वोट किया। कई जगहों पर तो वोटर साइलेंट थे। वे कुछ भी नहीं बोलते थे। वैसे वोटर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पिछले दस वर्षों में हुए विकास को देखकर ईवीएम में एनडीए को वोट देने का काम किया है।
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव को उनके विधानसभा क्षेत्र, जहां से वे विधायक हैं,वहां से भी उनको एनडीए से कम वोट मिले हैं। इसके अलावा देवघर,महागमा,मधुपुर में एनडीए को एक मुश्त वोट पड़ा है। सर्वेक्षण के मुताबिक वोटिंग के बाद ग्रामीणों ने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास मोदी के अलावा कोई नहीं कर सकता है। देवघर में एम्स,एयरपोर्ट का मुद्दा भी लोगों को कोई खास असर नहीं हुआ। लोगों ने कहा कि गरीबों को मोदी सरकार मुफ्त में राशन दे रही है। यही नहीं केंद्र की कई योजनाएं गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही है। गोड्डा में रेल सेवा प्रारंभ होने से लोगों में सबसे अधिक खुशी देखी जा रही है।
महंगाई,बेरोजगारी और संविधान खतरे में होने के मुद्दे को जनता ने नकार दिया है। सर्वे के मुताबिक इंडी गठबंधन को मुस्लिम,यादव,कुछ आदिवासी और कुछ अति पिछड़ी जाति का वोट मिला है।
बहरहाल,यह तो एक्जिट पोल है रिजल्ट नहीं,चार जून को जब ईवीएम का सिल खुलेगा तभी पता चल पाएगा कि गोड्डा पर किसका चला जादू,कौन होगा गोड्डा का एमपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *