तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा में हादसा,पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर की मौत,छह पुलिसकर्मी घायल
पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की विश्वास यात्रा में बड़ा हादसा हो गया। उनकी एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी और एक कार में भयंकर टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये। हादसे में पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि छह से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। फिलहाल सभी घायल जवानों का इलाज पूर्णिया GHCH में चल रहा है।
मृतक चालक की शिनाख्त मो. हलीम के रूप में की गई है। वह मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। घटना पूर्णिया के बेलौरी में हुई ।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि एस्कॉर्ट में शामिल गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे रूट में जा रहे कार को टक्कर मार दिया, जिसमें कार में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल मोहम्मद हलीम के शव को पोस्टमोर्टम करने की प्रक्रिया कर रही है।