सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल’ के निर्णय का स्वागत करती है अभाविप

रांची: केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई दिन बुधवार को देशभर में आयोजित की जा रही ‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल’ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवाओं-विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आह्वान किया है। हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे जिनमें साइबर हमले और शत्रुतापूर्ण गतिविधियाँ भी शामिल हैं, के अंतर्गत यह राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल नागरिक और संस्थागत तंत्र की तैयारियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।
इस अभ्यास में एयर रेड वॉर्निंग सायरन का परीक्षण, क्रैश ब्लैकआउट अभ्यास, नागरिकों की सुरक्षित निकासी का पूर्वाभ्यास, और विद्यार्थियों व आम नागरिकों को आपात स्थिति में सुरक्षा के उपाय सिखाने का प्रशिक्षण सम्मिलित है। साथ ही रेडार स्टेशन, पावर प्लांट्स जैसी महत्त्वपूर्ण संस्थाओं को छिपाने हेतु रणनीतिक कैमोफ्लाज तकनीकों का अभ्यास भी किया जाएगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल हमारी सेना की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक विशेषकर युवा वर्ग का साझा उत्तरदायित्व है। हमारे विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय ऐसे केंद्र बनने चाहिए जो जागरूकता, सतर्कता और तैयारियों का प्रतीक हों।

अभाविप देशभर के विद्यार्थियों, युवाओं और शैक्षणिक संस्थानों से आह्वान करती है कि वे इस ‘मॉक ड्रिल’ में पूरी सक्रियता से भाग लें, प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, और एक सजग, अनुशासित एवं सुरक्षित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।

अभाविप के प्रान्त मंत्री मनोज सोरेन ने कहा “अभाविप ‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल’ का स्वागत करती है, अभाविप के सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लेंगे, साथ ही उन्होंने सभी युवा वर्ग से भी आह्वान किया कि वह आगे आएं और इस मॉक ड्रिल में हिस्सा ले। जिस प्रकार से वर्तमान समय में देश का माहौल है और आतंकी गतिविधियों के सहारे भारत के आतंरिक सुरक्षा को चोट पहुंचाने का प्रयत्न किया जा रहा है, हम सभी युवाओं को सरकार के साथ मजबूती से खड़ा होकर अपने नागरिक धर्म का पालन पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करना चाहिए।
यह प्रेस विज्ञप्ति प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री रोहित देव द्वारा जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *