राजधानी रांची के लोअर बाजार इलाके में चाकूबाजी, एक युवक घायल
रांचीः राजधानी रांची के लोअर बाजार इलाके में रविवार को चाकूबाजी की घटना हुई। इसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक का माम किशन कुमार बताया जा रहा है। किशन के गर्दन और पीठ में चाकू से वार किया गया है। घटना कांटाटोली के बासुदेवनगर में आपसी विवाद के कारण हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इस मारपीट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

