जाप के फिर एक कार्यकर्ता को गोली से भूना, मौत
बेगूसरायः पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के एक कार्यकर्ता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने इस वारदात को बेगूसराय के कैथमा गांव के समीप अंजाम दिया है। मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जब सोमवार की सुबह वहां के लोग टहलने निकले तब राजेश कुमार का शव देखा। राजेश के परिजनों ने बताया कि वह इंडरमीडिएट का छात्र है। वह रात में खाना खाने के बाद घर से निकला था कहा कि रात के 12 बजे तक वापस लौट आएंगे। लेकिन वह न तो घर आया और न ही उससे परिवारवालों का संपर्क हो सका। इससे परिवार के लोग काफी सशंकित थे। सोमवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने जब गुप्ता-लखमिनिया बांध से गांव जाने वाली सड़क पर पाइप लाइन के समीप एक युवक का शव देखा। तब घटना का पता चला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजेश के चाचा विपिन यादव जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव हैं।

