गुमला में वोट देने आए एक मतदाता को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत
गुमलाः गुमला में वोट देने आए एक मतदाता की मौत हार्ट अटैक से हो गई। मृतक का नाम शक्ति साहू बताया जा रहा है। वे बीजेपी कार्य समिति के सदस्य थे। घटना सुबह 9ः30 बजे की है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पंचायत चुनाव में मतदान देने के बाद एक दूसरे बूथ के बाहरशक्ति साहू बैठे थे और अपने मित्रों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उनका निधन ह्रदय गति रूकने के कारण मौके पर ही हो गयी. हार्ट अटैक आने पर उन्हें आननफानन में गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

