जननायक कर्पूरी के गाँव में बनेगा पुलिस थाना, पद का होगा सृजन
पटना….राज सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव करपुरीग्राम ने थाना बनाए जाने का निर्णय लिया है इस संबंध में एकगृहविभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है अधिसूचना में कहा गया है कि चुकी इस इलाके में ट्रेन और सड़क मार्ग की सेवा उपलब्ध है लेकिन पुलिस की उपस्थिति नहीं होने के कारण यहां अपराधी आराम से अपराध कर निकल जाते हैं करपुरीग्राम रेलवे स्टेशन के आसपास नक्सली गतिविधि की घटना भी होती रहती है इसीलिए जनता की सुरक्षा नक्सली से करने और अपराधी गतिविधियों पर नजर रखने और जनता की सुरक्षा के लिए थाने का सृजन करना जनता के हित में बहुत जरूरी था इसलिए राज सरकार ने यह निर्णय लिया है इस थाने के सृजन के लिए 25 पुलिस पदाधिकारियों के सृजन का प्रस्ताव रखा गया है जिसके लिए पद सृजन किया गया है इनमें पुलिस अवर निरीक्षक के चार पद सहायक अवर निरीक्षक के 3 पद हवलदार के चार पद सिपाही के 12 पद चालक के 1 पद और वायरलेस ऑपरेटर के 1 पद सृजित किए गए हैं