शतप्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण के लिए 18 से 25 दिसंबर तक चलेगा महा अभियान
खूँटी: जिले में शतप्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए खूँटी जिले में 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विशेष महा अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
इसी कड़ी में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी खूँटी ज्योति कुमारी ने प्रखंड कार्यालय में बैठक कर अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने खूँटी प्रखंड में शतप्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित एमओआईसी, बीएसओ, प्रखंड प्रमुख, मुखिया एवं सभी राशन डीलर को लाभुकों को चिन्हित करने और उन्हें जागरूक करने को कहा गया। बीडीओ ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को आयुष्मान भारत योजना के लाभों की जानकारी दें और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाना है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण के लिए लाभुकों को आवश्यक दस्तावेज यथा राशनकार्ड एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। वहीं राशनकार्ड एवं आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर इसके सुधार के लिए प्रखंडो में “वन स्टॉप सेंटर” की भी व्यवस्था की गई है। जहां लोग अपने राशनकार्ड एवं आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार करवा सकेंगे।