राजधानी रांची में बड़ा हादसा टलाः अचानक भरभरा कर गिर गई संत अन्ना स्कूल की बाउंड्री, आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त
रांचीः राजधानी रांची में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। घटना थड़पखना स्थित संत अन्ना स्कूल की है। संत अन्ना स्कूल की बाउंड्री अचानक भरभरा कर गिर गई। बाउंड्री के गिरने से आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि किसी के हाताहत होने की सूचना नहीं है। जब बाउंड्री गिरी तो उस वक्त कोई भी मौजूद नहीं था। बाउंड्री गिरने से वहां अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया। वहां मौजूद लोगों के अनुसार लगभग 11 बजे अचानक बाउंड्री का एक बड़ा हिस्सा गिरने लगा. आसपास खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे. बाउंड्री के समीप सिर्फ गाड़ियां खड़ी थी. लेकिन कोई व्यक्ति खड़ा नहीं था. दीवार गिरने से पिकअप वैन के साथ साथ कई महंगी कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल लोअर बाजार थाने की टीम घटनास्थल पहुंच गई है और नगर निगम की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल की बाउंड्री काफी पुरानी थी.

