आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दिया आवेदन
रांची: राज्य सहित जिले भर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हो गई। पहले दिन रांची जिला के 16 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों और नगर निगम क्षेत्र के दो वार्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा खलारी प्रखंड के लपरा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।
उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्रामीण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, हरा राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान आदि योजनाओं की उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने को कहा। लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुंचे इसके लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बाद भी लोग अपनी शिकायतों का समाधान संबंधित कार्यालय में आवेदन देकर करवा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया। उपायुक्त के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला कृषि पदाधिकारी ने चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया।
खलारी प्रखंड के लपरा में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान कई लोग आवेदन लेकर उपायुक्त के पास पहुंचे। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी आवेदकों की बात गंभीरता से सुनी गई एवं उन्होंने उनकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कई समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त ने आवश्यक कदम उठाते हुए समाधान की बात कही।