87 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधे बाज गिरफ्तार
शुक्रवार के रात्रि बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया गांव से होकर शराब का खेप लेकर जा रहे एक धंधेवाज को बैरिया पुलिस ने पासवान चौक से गिरफ्तार कर कर लिया । इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना से पता चला कि उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते शराब का खेप बैरिया होकर धंधेबाज जा रहा है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया गया तो बैरिया के गांव पासवान चौक से 87 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है मौके से राजा पटेल भागने में सफल रहा, वहीं बेतिया इंदिरा चौक निवासी रोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा दोनों पर प्राथमिक दर्ज करते हुए एक को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

