आठ चोरी की बैटरी के साथ चोर गिरफ्तार,सीसीटीवी फुटेज आधार पर चोर की हुई गिरफ्तारी
फारबिसगंज
फारबिसगंज कॉलेज चौक के पास गुरुवार की देर रात सिद्धार्थ एजेंसी नामक प्रतिष्ठान से हुई चोरी मामले में पुलिस ने चोरी के आरोप में कुढ़ेली वार्ड संख्या 5 के रहने वाले मो.हदीश पिता-स्व.खलील को चोरी की नौ बैट्री के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार हदीश ने चोरी के मामले में पुलिस को कई सुराग दिया और मामले में तीन अन्य लोगों के संलिप्तता को लेकर जानकारी दी है। फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु के नेतृत्व में हुए छापेमारी में एएसआई मनोज कुमार,परवेज आलम सहित पुलिस बल साथ थे।सीसीटीवी कैमरा में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर का शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी कुढ़ेली स्थित उसके घर से की।
गौरतलब हो कि गुरुवार की रात कॉलेज चौक स्थित सिद्धार्थ एजेंसी से अज्ञात चोरों ने 3 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली थी।जिसमे 9 ट्यूबलर बैटरी,चार ऑटोमेटिक ट्रैक्टर बैटरी,पांच इनवर्टर एवं 8 पुराना खराब स्क्रैप बैटरी की चोरी हुई थी।जिसको लेकर फारबिसगंज थाना में पीड़ित अमित सिंह ने प्राथमिकी थाना कांड संख्या-487/22 दर्ज कराया था।

