पुलिस गश्ती कर रही थी और बड़ी चोरी हो गई

अंकित सिंह
भरगामा: लोगों का आरोप है कि थाना की पुलिस गश्ती के नाम पर मटरगश्ती करती है। पुलिस कप्तान के रात्रि गश्ती एवं संध्या गश्ती का अनुपालन यहां नहीं किया जाता है। यह भी नहीं है कि गश्ती के लिये गश्ती वाहन या पुलिस के जवान पदाधिकारी के साथ थाने से निकलते नहीं हैं,वे गश्ती के नाम पर निकलते हैं लेकिन भरगामा थाना क्षेत्र में अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देकर कैसे निकल जाते हैं!
सबसे हैरत की बात तो यह है कि लगातार लूट एवं चोरी की घटित हो रही घटनाओं के बाद भी भरगामा थाना की पुलिस ने ना तो इन घटनाओं से किसी तरह का सबक लेने का काम किया और नही उसने अपनी गश्ती की व्यवस्था को दुरूस्त किया।

बीते शनिवार की रात घटी लगभग 6 लाख की चोरी की घटना भरगामा थाना पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। आखिर घटना के वक्त पुलिस कहां गश्त लगा रही थी? जयनगर पंचायत के वार्ड 10 में सुकेला-सैफगंज मुख्य मार्ग के बगल में स्थित रामअवतार भगत के किराना दुकान में इतनी देर तक अपराधी चोरी की घटना को अंजाम देते रहे और फिर घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से निकल गये लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।?

Box
जांच होगी
गश्ती दल लूट की घटना के समय कहां थी,इसकी भी जांच की जायेगी और अगर गश्ती में किसी तरह की लापरवाही की बात सामने आयेगी तो गश्ती दल में शामिल पुलिस कमिर्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सुरेश प्रसाद चौधरी,
आईजी,पूर्णिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *