गुरुवार को 683 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन प्रपत्र
रजतनाथ
बोकारो:त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए विभिन्न पद- ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है, जो आगामी 05 मई, 2022 तक नामांकन प्रपत्र दाखिल किया जाएगा। आज 4 मई, 2022 को 683 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों हेतु प्रपत्र दाखिल किया। नामांकन कार्य पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ,जो अपराह्न 03 बजे तक जारी रहा।
पंचायत चुनाव के चौथे चरण को लेकर 06 मई तक सुबह 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के पास उम्मीदवार पर्चा दाखिल किया गया था। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 7 एवं 9 मई को होगी। उम्मीदवार अपना नाम वापसी 10 एवं 11 मई को ले सकते हैं। 12 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। साथ ही 27 मई को मतदान होगा तथा 31 मई को मतों की गिनती होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के चौथे चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल हुई। जिसमें चास प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 6, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 53, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या 91 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या 289
चंदनकियारी प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 4, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 40, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या 56 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या 144 रही। वहीं चास एवं चंदनकियारी प्रखंडों में प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र खरीद रहे हैं।