पीठासीन पदाधिकारियों और प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के सफल आयोजन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर सोमवार को मध्य विद्यालय चन्दनडीह, लातेहार, +2 बालक उच्च विद्यालय, लातेहार, बालिका उच्च विद्यालय, लातेहार में पीठासीन पदाधिकारियों और प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने पीठासीन पदाधिकारियों व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं उनकी दुविधाओं को भी दूर किया गया। साथ ही पीठासीन पदाधिकारियों और प्रथम मतदान पदाधिकारियों के कार्य एवं दायित्वों, मतपत्रों को जारी करने की तैयारियों एवं सावधानियों, पंचायत निकायों के लिए मतपत्रों के रंग, मतदान के पश्चात विभिन्न प्रपत्रों को तैयार करने तथा मतदान की गोपनीयता, सीलिंग, मतदान की प्रक्रिया, मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिका के साथ जमा की जाने वाली आवश्यक सामग्रियों, मतदाताओं की पहचान, मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में मध्य विद्यालय चन्दनडीह में 260, +2 बालक उच्च विद्यालय लातेहार में 480, बालिका उच्च विद्यालय लातेहार में 574 पीठासीन पदाधिकारियों और प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

