क्या राजा को घेरा जा रहा! पंकज मिश्रा को ईडी ने किया गिरफ्तार..

गणादेश ब्यूरो
रांचीः आखिरकार मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।दो बार समन जारी होने के बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र मंगलवार को सुबह 10.45 बजे ईडी के जोनल कार्यालय रांची पहुंचे थे। जब पंकज मिश्रा ईडी के कार्यालय पहुंचे तो पत्रकारों से कहा कि नो कॉमेंट्स और हाथ हिलाते हुए अंदर दाखिल हो गए थे।
कई घण्टों की पूछताछ के बाद पंकज मिश्रा को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर फैली। इससे पहले ईडी ने दो बार समन जारी कर इन्हें दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर ईडी दफ्तर नहीं पहुंच पाए थे.
सूत्रों के अनुसार ईडी पंकज मिश्र से बड़हरवा के बहुचर्चित टेंडर विवाद के मामले में पूछताछ कर रही है। पंकज मिश्रा पर अवैध खनन, अवैध परिवहन आदि के मामले में करोड़ों रुपये की काली कमाई का आरोप है। आठ जुलाई को पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों से संबंधित 19 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। वहीं सोमवार को पंकज मिश्रा के दो करीबियों दाहू यादव व बच्चू यादव से लंबी पूछताछ ईडी ने की। जानकारी के अनुसार इन दोनों से ईडी को कई अहम इनपुट भी मिले हैं। ईडी ने इन दोनों से यह जानने की कोशिश की कि पंकज मिश्रा को कैसे जानते हैं! अवैध खनन में पंकज मिश्रा का कितना हस्तक्षेप है! कितना काला धन पंकज मिश्रा तक पहुंचाया! कितना मिलता है संरक्षण और अवैध कमाई का हिस्सा कहां-कहां जाता है! इस सवालों के जवाब में ईडी को कई अहम इनपुट भी मिले हैं। आज दाहू यादव ईडी की पूछताछ में नहीं पहुंच पाए थे। इन दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ होनी थी। हालांकि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी पर ईडी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *