अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति ने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्र का जताया आभार
रांची :अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति की राष्ट्रीय कोर कमिटी की आज महत्वपूर्ण बैठक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आभासी तरीके से सम्पन्न हुई। जिसमें विषय वस्तु अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री और झारखंड राज्य बार कौंसिल के उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ल ने रखा।
बैठक में सर्वसम्मति से पिछले दिनों पत्रकार सम्मेलन में किए गए बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन और सीनियर एडवोकेट श्री मनन कुमार मिश्र के इस घोषणा का स्वागत किया गया जिसमें बिहार में पेंशन योजना को और प्रभावी बनाने और युवा अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण कराने तथा सितंबर में बार कौंसिल ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सेमिनार कराने की घोषणा की गई है। कोर कमिटी ने इसके लिए श्री मिश्र की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा है के अधिवक्ताओं के हितों के प्रति वे सदैव सचेष्ट और गंभीर रहते है। उनके नेतृत्व पर देश के अधिवक्ताओं का अटूट विश्वास है।
अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बिना विलंब के पूरे देश मे लागू कराने का भी आग्रह बार कौंसिल ऑफ इंडिया से किया है तथा इस दिशा बी सी आई के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र द्वारा किए गए प्रयास की सराहना भी किया है तथा आशा व्यक्त किया है कि जल्द इसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे।
समिति के अध्यक्ष और बिहार राज्य बार कौंसिल के पेंशन कमिटी के चेयरमैन श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव ने कहा की बार कौंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री मनन कुमार मिश्र इस समिति के भी संरक्षक है तथा उन्होंने समिति की मांग को प्रमुखता दिया है इससे अधिवक्ताओं में ख़ुशी की लहर है। श्री यादव ने कहा कि समिति युवा अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण देने की मांग और पेंशन योजना को मूर्त रूप देने की मांग लंबे समय से कर रही थी।
अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री तथा झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ लगातार धमकाने, मारपीट करने की घटना प्रकाश में आई है। हाल के बर्षो में झारखंड, बिहार सहित अन्य राज्यों में कुछ अधिवक्ताओं के नृशंस हत्या तक कि सूचना है। इसके लिए अब आवश्यक हो गया है कि बिना बिलम्ब के पूरे देश मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय।
श्री शुक्ल जो झारखंड स्टेट बार कौंसिल की पेंशन कमिटी के भी चेयरमैन है ने कहा है झारखंड में भी पेंशन योजना को और भी प्रभावकारी तथा लाभकारी बनाने के लिए कदम उठाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र के कुशल और प्रेरक नेतृत्व का ही परिणाम है की अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
बैठक में स्वागत करते हुए अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के बिहार प्रदेश के महामंत्री तथा विधि विमर्श पत्रिका के संपादक श्री रणविजय कुमार सिंह ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण के कार्य मे समिति भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। उन्होंने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मिश्र के अधिवक्ता हित में किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा की।
बैठक में कोर कमिटी के सदस्य श्री रामचरित्र प्रसाद, रसिक बिहारी सिंह, शिव कुमार यादव, अनिल कुमार महतो, भरत झा, ममता संघानी, विनीता सिंह, दीपक प्रसाद सिन्हा, डॉ मधुसूदन राय, शंभुशरण शर्मा, कुलदीप नारायण दुबे, अन्नपूर्णा कुमारी, सुधाकर दाश, राजन तिवारी, प्रवीण चटर्जी , विभाकर सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, नीलेश प्रसाद , अक्षय झा, परमजीत श्रीवास्तव सहित अन्य राज्यों के विशेष आमंत्रित सदस्यों ने अपने विचार रखे ।धन्यवाद ज्ञापन उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधाकर दास ने किया।